सम्भागीय आयुक्त ने बरकतुल्ला खां स्टेडियम व कनवेंशन सेन्टर के कार्यों का किया अवलोकन
दोनों नगर निगमों के कार्यों की समीक्षा की
जोधपुर, सम्भागीय आयुक्त व जेडीए चेयरमेन डाॅ. राजेश शर्मा ने रविवार को बरकतुल्ला खां स्टेडियम व महिला पाॅलिटेक्निक काॅलेज परिसर में बन रहे अन्तर्राष्ट्रीय कनवेंशन सेन्टर के चल रहे कार्यों का जायजा लिया व कार्यो को सम्बद्धता से पूरे करने के निर्देश दिए। सम्भागीय आयुक्त ने रविवार को जेडीए में बजट घोषणाओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने लूपिंग सिस्टम, ब्लू कोरिडोर, हैरिटेज वाॅक, मल्टीस्टोरी पार्किंग, बाई जी का तालाब, नया तालाब, सुरपुरा, आरटीओ आॅवरब्रिज, एसटीपी, कैलाशचन्द सांखला स्मृति वन, सिद्धनाथ रोप-वे, बरकतुल्लाह खां स्टेडियम के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में जेडीए आयुक्त कमर चौधरी, सचिव हरभान मीणा, मुख्य अभियन्ता लाडूराम विश्नोई, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता महेन्द्रसिंह पंवार, संदीप माथुर, राजीव कश्यप सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
दोनों नगर-निगम कार्यों की समीक्षा
सम्भागीय आयुक्त ने नगर-निगम दक्षिण व उत्तर के विकास कार्यों की रविवार को समीक्षा की। उन्होंने निगम आयुक्त दक्षिण अरुण पुरोहित व निगम आयुक्त उत्तर राजेंद्र सिंह कविया से प्रशासन शहरों के संग अभियान को गति देने के निर्देश दिए।
बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में चल रहे कार्यों को देखा सम्भागीय आयुक्त ने बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में जेडीए द्वारा करवाये जा रहे विकास कार्यो का अवलोकन किया। उन्होंने स्टेडियम ग्राउंड व पिच कार्य को देखा व दो पैवेलियन जो घरेलू मैचों के लिए तैयार हो गये उन्हें देखा। साऊथ पैवेलियन में चल रहे रुफ आरसीसी कार्य, वीआईपी बाॅक्स, वेस्ट पैवेलियन में बन रहे मीडिया बाॅक्स के चल रहे कार्यों को देखा। मुख्य अभियन्ता लाडूराम विश्नोई ने बताया कि घरेलू मैचों के लिए दोनों पैवेलियन तैयार है व अन्र्राष्ट्रीय मैचों के लिए फरवरी-मार्च तक स्टेडियम के कार्य पूरे हो जायेंगे।
कनवेशन सेन्टर कार्य का लिया जायजा
सम्भागीय आयुक्त ने महिला पाॅलिटेक्निक काॅलेज परिसर में जेडीए द्वारा बनाये जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कनवेशन सेन्टर कार्य का जायजा लिया। उन्होंने वहाँ प्रथम चरण के दो ब्लाॅक के चल रहे कार्यों को देखा। प्रथम चरण के कार्य के अभी रुफ लेवल कार्य व पिल्थ बीम कार्य चल रहा है। यह कार्य मार्च तक पूरा हो जायेगा। द्वितीय चरण के कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है जो नवम्बर तक हो जायेगा व कार्य शुरु होगा। इसमें पत्थर का कार्य होगा, इसके साथ ही तीसरे चरण के कार्य की डीपीआर भी तैयार हो गयी है, इसका कार्य भी दूसरे चरण के साथ ही शुरु कर दिया जायेगा। तीसरे चरण में इंटीरियर कार्य होगा। इस अवसर पर मुख्य अभियन्ता लाडूराम विश्नोई, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता महेन्द्रसिंह पंवार, संदीप माथुर, राजीव कश्यप व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews