जोधपुर, संभागीय आयुक्त डाॅ राजेश शर्मा व जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने शुक्रवार सांय 6 बजे से लगे वीकेंड कर्फ्यू की पालना का शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जायजा लिया। संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर ने सांय 6.30 के बाद आखलिया चौराहा, बाहरवीं रोड, शनिश्चरजी का थान, जालोरी गेट, सोजती गेट, नई सड़क, पावटा चौराहा, रातानाडा क्षेत्रों में कर्फ्यू लगने के बाद की पालना का जायजा लिया। अनेक स्थानों पर व्यवस्था में तैनात पुलिस अधिकारियों से व्यवस्था की पालना के बारे में जानकारी ली व उन्हे उचित निर्देश भी दिए।

Divisional Commissioner and District Collector reviewed weekend curfew cradle