Doordrishti News Logo

संभागीय आयुक्त एवं ज़िला कलक्टर ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

जिला प्रशासन,आईसीआईसीआई बैंक के संयुक्त तत्वावधान में हुआ पौधारोपण

जोधपुर,संभागीय आयुक्त एवं ज़िला कलक्टर ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश। जिला प्रशासन एवं आईसीआईसीआई बैंक के संयुक्त तत्वावधान में कलेक्ट्रेट में मंगलवार को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा एवं जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें – महाराष्ट्र में हुई ठगी के मुल्जिम को पकड़ने गई पुलिस के हाथ लगे मादक पदार्थ तस्कर

आईसीआईसीआई बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक (सेल्स) मिथिलेश श्रीवास्वत ने बताया कि जिला कलक्टर के सुझाव अनुसार कलेक्ट्रेट के साथ शहर के विभिन्न उद्यानों में जिला प्रशासन एवं बैंक कर्मचारियों द्वारा 1100 विभिन्न प्रजाति के पौधे जिसमे पीपल,नीम,खेजड़ली इत्यादि लगाये गये।

इस दौरान अतिरिक्त ज़िला कलक्टर ग्रामीण सीमा कविया,अतिरिक्त ज़िला कलक्टर शहर द्वितीय श्वेता कोचर,आईसीआईसीआई बैंक के ज़ोनल हेड विकास माथुर,ज़ोनल हेड पश्चिम राजस्थान अमीक ख़ान सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।