Doordrishti News Logo

जिलेवार जमानत याचिकाओं पर अब सुनवाई 3 जनवरी से

राजस्थान उच्च न्यायालय

जोधपुर, शहर में अब राजस्थान उच्च न्यायालय की जोधपुर मुख्यपीठ में जिलेवार जमानत याचिकाओं में सुनवाई होगी। दो बेंचों में जोधपुर मुख्यपीठ में आने वाले जिलों को बांटा गया है। यह नई व्यवस्था 3 जनवरी से लागू होगी। हालांकि यह व्यवस्था जयपुर पीठ में पहले से लागू है। पहले यहां ऑड व ईवन के नंबर के आधार पर जमानत याचिकाएं संबंधित बेंच के समक्ष सूचीबद्ध होती थीं। हाईकोर्ट जोधपुर मुख्यपीठ में 3 जनवरी से सुनवाई के लिए नया रोस्टर जारी किया गया है।

जस्टिस विनीत कुमार माथुर बाड़मेर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर जिला, जोधपुर मेट्रो, नागौर व श्रीगंगानगर जिलों से जुड़े जमानत याचिका पर सुनवाई करेंगे, जबकि जस्टिस देवेंद्र कच्छवाहा बांसवाड़ा, बीकानेर, हनुमानगढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, जालोर, उदयपुर, पाली, राजसमंद, सिरोही व अन्य राज्यों से जुड़ी जमानत याचिकाओं पर सुनवाई करेंगे।

आगामी 3 जनवरी से होगी सुनवाई

राजस्थान हाईकोर्ट में अब न्यायाधीश मदनगोपाल व्यास व रेखा बोराणा 3 जनवरी से जोधपुर मुख्यपीठ में सुनवाई करेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: