बृज बावड़ी में जिलाध्यक्ष सालेचा ने किया वृक्षारोपण

जोधपुर,बृज बावड़ी में जिलाध्यक्ष सालेचा ने किया वृक्षारोपण।एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के निमित भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा के मुख्य आतिथ्यि में जिला मंत्री महेश व्यास के नेतृत्व में लालसागर स्थित बृज बावड़ी में पोधारोपण अभियान चलाया गया। पक्षियों के लिये परिंडे भी लगाये गये।

यह भी पढ़ें – खाटू श्याम मंदिर में 100 करोड़ के कॉरिडोर की घोषणा का स्वागत

इस दौरान जिला महामंत्री मनीष पुरोहित,जिला मंत्री आदित्य गहलोत, कार्यक्रम संयोजक सुभाष गहलोत, सह-संयोजक गोविन्द गहलोत, मण्डल अध्यक्ष सुरेशभाटी,लीलावती भाटी,पवन वैष्णव सहित मोहल्ला विकास समिति ने भी पोधारोपण में अपनी भागीदारी निभाई।