जिलास्तरीय खेल स्पर्धाएं 29 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक
विभिन्न गतिविधियों के बेहतर संपादन के लिए दायित्व सौंपे
जोधपुर,राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का तृतीय चरण में जिलास्तरीय खेलों का आयोजन जिला मुख्यालय पर 29 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक किया जाएगा। इनके सफल आयोजन के लिए जिला स्तरीय प्रभारी, सह प्रभारी एवं कार्मिकों को नियुक्त कर दायित्व सौंपे गए हैं।
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक के तृतीय चरण में जिला स्तरीय खेलों का आयोजन जिला मुख्यालय पर होगा। इसके लिए प्रभारी, सह प्रभारियों को नियुक्त कर आवंटित कार्य समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिला स्तरीय खेलों के उद्घाटन, समापन समारोह, विवाद निस्तारण कमेटी, कानून व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, ड्रा निकलवाने व अतिथियों को आमंत्रित करने,सफाई व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, निविदा प्रक्रिया पूर्ण करने, पेयजल सप्लाई, भोजन व्यवस्था, ध्वजारोहण एवं परेड, आवास व्यवस्था,सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल सामग्री आवंटन एवं पुनः प्राप्त करने,प्रचार-प्रसार, फोटो ग्राफी एवं विडियोग्राफी, महिलाओं की रात्रि विश्राम व्यवस्था,लेबर व्यवस्था, कंट्रोल रूम, फ्लेक्स,बेनर, प्रमाण पत्र छपवाने व मोमेन्टो तथा खेलों के आयोजन के दौरान निरन्तर उद्घोषणा आदि गतिविधियों के लिए जिला स्तरीय प्रभारी, सहप्रभारी एवं कार्मिकों की नियुक्त किया गया है।
आदेश के तहत प्रभारी व सह प्रभारी 29 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करेंगे तथा शारीरिक शिक्षक 23 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक निर्धारित खेल मैदानों में व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। समस्त विकास अधिकारी अपने-अपने खण्ड की खेल टीमों को मय ध्वज (ब्लॅाक का नाम) व मुख्य ब्लॅाक शिक्षा अधिकारी समस्त के नेतृत्व में निर्धारित खेल स्थलों पर रवाना करेंगे। समस्त ब्लॅाक शिक्षा अधिकारी खेलवार खिलाड़ियों की सूची(फाईल), आधार कार्ड व खेल पोशाक की जांच करते हुए दल भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेश में खेल स्पर्धाओं को लेकर विस्तृत कार्य विभाजन कर प्रभारी एवं सह प्रभारियों को लगाया गया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews