उम्मेद स्टेडियम में होगा जिला स्तरीय मुख्य समारोह
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पूर्वाभ्यास शुरू
जोधपुर, जिला प्रशासन व आयुर्वेद विभाग के तत्वावधान में आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कॉमन योगा प्रोटोकॉल के तहत आमजन व विभागीय सहभागिता के क्रम में जोधपुर शहर के आयुर्वेद विभाग के कर्मचारियों ने योग पूर्वाभ्यास में भाग लिया। उम्मेद स्टेडियम में चल रहे नि:शुल्क योग शिविर में महर्षि पतञ्जलि के चित्र पर प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ अनिता शर्मा व संभागीय सहायक निदेशक डॉ राजीव लोचन ने माल्यार्पण किया।
प्रशिक्षक डॉ गोपालनारायण शर्मा ने बताया कि बीमार होने का मुख्य कारण हमारे द्वारा दवाइयों में स्वास्थ्य को खोजना व योगाभ्यास से मुँह मोडऩा है। अपनी दिनचर्या में योगाभ्यास को अनिवार्य स्थान देते हुए हमेशा 45 मिनट का योगाभ्यास संपूर्ण स्वास्थ्य रक्षा के लिए अति आवश्यक है।
योग को एक प्रवाह व सम्यक लाभप्रद बनाने के लिए उचित निर्देशन के साथ ही सुगम प्रशिक्षण की भी ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि इस शिविर के माध्यम से हमारा लक्ष्य है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता के साथ उन्हें योग का प्रशिक्षण दे सके।
सभी ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त
आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ मनोहर सिंह राठौड़ ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के सभी ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जो स्थानीय प्रशासन से सामंजस्य कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास करेंगे।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह समिति के सदस्य डॉ. महेंद्र कच्छवाह ने बताया कि योग प्रदर्शक डॉ कृष्ण गोपाल शर्मा व मंजू पटेल द्वारा शिथिलीकरण, सामान्य योग-क्रिया चालन, प्राणायाम व ध्यान का प्रोटोकॉल के अनुसार प्रदर्शन किया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews