कलेक्टर बोले जिले के औद्योगिक विकास के लिए एकीकृत औद्योगिक विकास योजना का प्रारूप तैयार करें
जोधपुर, जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय विवाद व शिकायत निवारण की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि उद्यमियों से प्रत्यक्ष संवाद कर जिले के औद्योगिक विकास के लिए एकीकृत औद्योगिक विकास योजना का प्रारूप तैयार करें ताकि उद्यमियों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाए। जिला कलेक्टर ने बैठक में जानकारी दी कि दिल्ली- मुम्बई कोरिडोर परियोजना के तहत रोहिट के नौ गांवों में विशेष विनिवेश क्षेत्र का नियोजन किया जा रहा है, जिससे जिले के औद्योगिक विकास को सम्बल मिलेगा। इसके लिए भारत सरकार के वाणिज्य व उद्यांग मंत्रालय के सयुक्त सचिव राजेन्द्र रतनू से विस्तृत परिचर्चा कर कार्य योजना का प्रारूप तैयार किया गया है एवं जयपुर एवं पाली से आई डीएमआई सी की टीम द्वारा इस क्षेत्र में अर्जित की गई प्रगति से संयुक्त निदेशक को अवगत भी कराया गया है। बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने जानकारी दी कि जिले में एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत जिले को हैण्डीक्राफ्ट उत्पाद का चयन किया गया है। इस उत्पाद के निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए कार्य योजना तैयार की गई है जिसमें निर्यातकों को प्रशिक्षण एवं निर्यात के लिए विभिन्न आधारभूत सुविधाओं को विकसित करने की कार्य योजना तैयार की गई है। बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक एसएल पालीवाल ने बताया कि अतिरिक्त जिला कलक्टर की अध्यक्षता में संबंधित उपखण्ड अधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र एवं इकाई प्रभारी रीको की समिति का गठन किया जा चुका है। उप खण्ड क्षेत्रों में रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने के लिए भूमि चिन्हिकरण का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। बैठक में जिला कलेक्टर ने तिंवरी आ़द्योगिक क्षेत्र, बासनी ट्रांसपोर्ट एरिया को अन्यत्र स्थानान्तरण,डीपीएस सर्किल से बोरानाडा इण्डस्ट्रीयल ऐरिया तक की रोड संबंधी, निफ्ट कैम्पस के प्रवेश द्वार के समीप अतिक्रमण,जलापूर्ति के लिए पाईप लाइन डालने के लिए, क्षतिग्रस्त सड़क के मरम्मत आदि के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में एडीएम प्रथम एमएल नेहरा, उपायुक्त जेडीए नीरज मिश्रा, रीको से संजय झा, निर्यातक भरत दिनेश, निलेश संचेती,नरेन्द्र जैन, हंसराज बाहेती सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।