Doordrishti News Logo

जिला स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन 14 नवंबर को

  • आपकी पूँजी,आपका अधिकार अभियान के तहत होगा जिला स्तरीय शिविर का आयोजन
  • बैंक,बीमा,पेंशन संस्थान द्वारा नागरिकों को मिलेगा वित्तीय अधिकारों का मार्गदर्शन

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),जिला स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन 14 नवंबर को। भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप नागरिकों को उनके वित्तीय अधिकारों के प्रति जागरूक करने और अनक्लेम्ड जमा राशियों से संबंधित सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से “आपकी पूँजी,आपका अधिकार” जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष पर राज्यभर में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत नागरिकों को उनकी निष्क्रिय पूंजी,बीमा दावे और लंबित निवेश से संबंधित आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

अभियान के चतुर्थ चरण के अंतर्गत काज़री स्थित ऑडिटोरियम में 14 नवम्बर को प्रातः 9 बजे जिला स्तरीय जागरूकता एवं सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में सभी प्रमुख बैंक, बीमा कंपनियां,पेंशन संस्थान, प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) और अन्य वित्तीय संस्थान अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।

जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्याम पुरोहित ने बताया कि जोधपुर जिले में लगभग 3 लाख खाते अनक्लेम्ड हैं,जिनमें लगभग ₹115 करोड़ की राशि जमा है। यह शिविर नागरिकों को इन खातों और अन्य निष्क्रिय वित्तीय संपत्तियों की जानकारी प्रदान करने और उन्हें उनके अधिकार दिलाने के लिए है।

पुरोहित ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को अवैतनिक जमा,बीमा दावे,लाभांश, शेयर और म्यूचुअल फंड निवेश से संबंधित अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। इस उद्देश्य से शिविर स्थल पर विशेष सहायता काउंटर स्थापित किए जाएंगे,जहाँ नागरिकों को KYC अपडेट,दावा प्रपत्र भरने, दस्तावेजों के सत्यापन और सबमिशन की सुविधा प्रदान की जाएगी। इन काउंटरों पर विशेषज्ञ टीम नागरिकों को उनके निष्क्रिय या लंबित वित्तीय दावों के निपटान की प्रक्रिया में पूर्ण सहयोग देगी,ताकि वे अपनी पूंजी को शीघ्रता और पारदर्शिता के साथ प्राप्त कर सकें।

दिल्ली ब्लास्ट के पीछे की ताकत को बख्शा नहीं जाएगा-शेखावत

शिविर के दौरान वित्तीय संस्थानों के प्रतिनिधियों द्वारा सुरक्षित निवेश के तरीकों और धोखाधड़ी से बचाव पर भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी। नागरिकों को वित्तीय साक्षरता से संबंधित ब्रोशर,गाइडलाइन और जनजागरूक सामग्री वितरित की जाएगी ताकि वे अपने अधिकारों और दायित्वों के प्रति सजग रह सकें। इस पहल का उद्देश्य निवेशकों में वित्तीय अनुशासन और सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है।

यह अभियान 31 दिसम्बर 2025 तक राज्य के विभिन्न जिलों में चरणबद्ध रूप से संचालित किया जाएगा। इसका उद्देश्य नागरिकों को निष्क्रिय या अनक्लेम्ड वित्तीय संपत्तियों के प्रति जागरूक करना और समयबद्ध सहायता उपलब्ध कराना है।

Related posts: