जिला स्तरीय 17/19 वर्ष विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता 8 से

जोधपुर,जिला स्तरीय 17/19 वर्ष विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता 8 से।
जिला स्तरीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता 17/19 वर्ष (छात्र- छात्रा) जोधपुर शहर का आयोजन सरस्वती बाल वीणा भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोला बेरा सूरसागर में किया जायेगा।

यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को जोधपुर यात्रा पर

संयोजक एवं प्रधानाध्यापक भूराराम चौधरी ने बताया कि 8 से 12 सितम्बर तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में जोधपुर शहर के समस्त राजकीय व निजी विद्यालय के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकते हैं तथा 7 सितम्बर शाम 5 बजे तक योग्यता फार्म मय प्रमाणित फोटो,पिछले 2 वर्ष की मार्कशीट,आधार कार्ड,जन्म प्रमाण पत्र व क्रीड़ा शुल्क की प्रति विद्यालय से सत्यापित करवाकर तीन-तीन प्रतियों में विद्यालय के प्रतिनिधि के साथ आवश्यक रूप से विद्यालय के शारीरिक शिक्षक रामाराम चौधरी  को जमा करवा दें।

दूरदृष्टी न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews