जोधपुर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर सचिव एवं अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश रैना शर्मा ने शुक्रवार को केन्द्रीय कारागृह जोधपुर का अचानक निरीक्षण किया। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के आदेशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर महानगर रविन्द्र कुमार जोशी के निर्देशानुसार किए गए निरीक्षण के दौरान महिला बंदियों से मुलाकात की।
महिला बंदियों ने किसी प्रकािर की समस्या नहीं होना बताया। जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने कोरोना के फैलाव को रोकने के उपायों की जानकारी ली व स्टाफ व बंदियों को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने राजस्थान सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के दौरान राज्य के कारागृह के लिए मानक संचालन प्रक्रिया व उच्चतम न्यायालय के आदेश की पालना के भी निर्देश दिए। उन्होंने जेल के कचरा पात्र की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
जेल अधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि जेल में अभी कोई भी पुरूष व महिला बंदी कोविड संक्रमित नहीं है। निरीक्षण के दौरान जेलर योगेश त्यागी व डिप्टी जेलर मुकेश जाटोलिया भी उपस्थित थे।
>>> बेरड़ों का बास में स्काउट गाइड ने किया योग जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ