जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक आयोजित
जोधपुर,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक आयोजित।राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जयपुर द्वारा जारी एक्शन प्लान की पालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,जोधपुर जिला में कार्यरत पैरा लीगल वॉलेन्टियर की मासिक बैठक डॉ. मनीषा चौधरी,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर की अध्यक्षता में उनके अवकाशागार में शुक्रवार को रखी गई।
यह भी पढ़ें – कथित पत्रकार पर महिला यूट्यूबर से छेड़छाड़ का आरोप
सचिव डॉ. मनीषा चौधरी ने बैठक में उपस्थित पैरा लीगल वॉलेन्टियर को माह सितम्बर में एक्शन प्लान के तहत आयोजित किए जाने वाले विधिक जागरूकता कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से करने के लिए दिशा-निर्देश प्रदान किए। 28 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाली आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करने के लिए भी निर्देश प्रदान किए।
बैठक में सचिव ने पैरा लीगल वॉलेन्टियर के कार्यों की समीक्षा की। तालुका फलौदी,बालसेर,ओसिंया, पीपाड़,बिलाड़ा न्यायक्षेत्र में कार्यरत पैरा लीगल वॉलेन्टियर ने वर्चुअल माध्यम से बैठक में भाग लिया।
