जोधपुर, जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने शनिवार को जिले में चल रही सामाजिक न्याय योजनाएं व जलजीवन मिशन, वेक्सीनेशन, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना सहित अन्य योजनाओं को गति देने के लिए वीसी के माध्यम से सभी उखण्ड अधिकारियों व विकास अधिकारियों की बैठक लेकर इन योजनाओं के क्रियान्वयन व लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सार्थक प्रयास करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना की चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना से पीडित परिवार को राहत देने का समय आज व अभी है। उन्हे तत्काल राहत देने के लिए मुख्यमंत्री ने पैकेज की घोषणा की है। परिवारों को जल्द से जल्द सहायता पहुंचानी है। उन्होंने कहा कि इसमें पूरी तरह पारदर्शिता रखें।
निर्विवाद प्रकरणों को शुरूआत में ही ले लें। धीरे धीरे अन्य प्रकरण भी लेवे। पूरी तरह विवेक का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि अगले तीन दिन में इनकी स्वीकृतियां निकालनी हैं। उन्होंने कहा कि योजना जल्दी राहत पहुंचाने के लिए बनी है।
जिला कलक्टर ने जिले में 45 प्लस व 18 से 44 आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी व विकास अधिकारी अपने अपने क्षेत्रो में वेक्सीनेशन के कार्य को आगे बढाएं, उन्होंने कहा कि वेक्सीनेशन जीवन रक्षक है, इसमें लोगों का उत्साह बनाये रखें।
>>> एम्स की महिला डॉक्टर ने किया सुसाइड
जिला कलक्टर ने वीसी में कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजना है। इसमें अधिक से अधिक परिवारों का पंजीयन करवाएं, इसका पंजीयन जारी है। सरकारी अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पतालों में भी इसका नि:शुल्क इलाज हो सकेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी श्रेणी में नहीं आने वाले परिवार भी 850 रूपये प्रतिमाह देकर पंजीयन करा सकते हैं।
जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन के अब तक हुए कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि 2024 तक जल जीवन मिशन के तहत जिले में ग्रामीण क्षेत्र के हर घर को जल कनेक्शन देने का जो लक्ष्य है इसके कार्यो को गति दें ताकि समय पर कार्य पूर्ण हो सके व पीने का पानी हर घर मे पहुंच सके।
उन्होंने कहा कि 6 माह से काफी बृहद कार्य हो रहे हैं। 50 करोड़ तक के 15 मेजर प्रोजेक्टर स्वीकृत हैं। उन्होंने कहा कि जिले में इसके तहत 2 हजार करोड़ के 15 प्रोजेक्टर स्वीकृत हुए हैं। व अन्य 50 करोड़ से कम की लागत के स्वीकृत हुए हैं। लगभग ढाई हजार करोड़ के कार्य जिले में इसके तहत होंगे। उन्होंने कहा कि उपखण्ड अधिकारी इसमें सहयोग करें। उन्होंने कहा कि उपखण्ड अधिकारी व विकास अधिकारी लोगों को अनुदान राशि देने के लिए समझाएं।

जिला कलक्टर ने बैठक में कहा कि राज्य सरकार की घर-घर औषधि योजना एक महत्वपूर्ण योजना है। 1 अगस्त से पूरे जिले में चार प्रकार के औषधि के पौधे नि:शुल्क वितरित होंगे। उन्होंने कहा कि इन औषधिय पौधों का काफी महत्व है। ग्राम स्तर तक इस औषधि अभियान को सफल बनाना है।
बैठक में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मामलों के समय पर राहत राशि देने व लम्बित प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिलकोसिस पीडि़त व्यक्त्यिों के प्रमाणीकरण के लंम्बित आवेदनो व दिव्यांगजनों के लम्बित प्रमाणपत्रों के प्रकरणों के समय पर निस्तारण के निर्देश दिए।
डीएफओ (वन) राज बिहारी मित्तल ने 1 अगस्त से घर-घर औषधी पौधे के वितरण की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले की 11 नर्सरी से 3 लाख 21 हजार से अधिक गिलोय, तुलसी, अश्वगंधा व कालमेघ के पौधे वितरण दिए जायेंगे।
उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अनिल व्यास ने बताया कि पालनहार योजना में जिले में कोरोना काल में 1 मार्च से 30 मार्च तक 3987 परिवार के 8934 बच्चों को जोड़ा गया है, जिसमें उन्हें योजना का लाभ मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना में कोरोना महामारी से अनाथ बच्चों, विधवाओं, परिवारों की सहायता के लिए 119 प्रस्ताव प्राप्त हो गये हैं जिनकी शीघ्र जिला स्तर से स्वीकृतिया जारी कर लाभांवित किया जायेगा।
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में जिले में 44 गांव चयनित किए गए इन गांवों में 20-20 लाख की राशि तक के विकास कार्य होंगे इनमें 37 गांवों के लिए 7.40 करोड़ का बजट प्राप्त हुआ व 26 चयनित गांवों की वित्तीय वर्ष 2020-21 में 99 कार्यो की 471.52 करोड की स्वीकृतियां जारी कर दी गई व 50 प्रतिशत राशि 235.76 करोड हस्तांतरित कर दी गई।
सीएमएचओ डॉ बलवंत मण्डा ने बैठक में बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जिले में अब तक 1 लाख 35 हजार 505 परिवार का पंजीयन हो चुका है। 29 निजी अस्पताल भी योजना से जुड़ गए। योजना से जुड़े परिवारों को नि:शुल्क इलाज का लाभ मिलेगा।
आरसीएचओ डॉ कौशल दवे ने बैठक में पीपीटी के द्वारा जिले में वेक्सीनेशन की जानकारी देते हुए बताया कि 45 प्लस ग्रुप में 10 लाख 58 हजार 075के लक्ष्य के विरूद्ध 6 लाख 74 हजार 607 को प्रथम डोज व 1 लाख 66 हजार 314 को द्वितीय डोज, लग चुकी है व 18 से 44 आर्यु वर्ग में 16 लाख 36 हजार 875 के लक्ष्य के विरूद्ध 4 लाख 4503 को प्रथम डोज लग चुकी है।
बैठक में अधीक्षण अभियंता शरद माथुर ने बताया कि इस वर्ष 1 लाख 81 हजार घरों में जल कनेक्शन देने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि 11 बृहद परियोजनाओं के तहत 680 गांवों की स्वीकृति प्राप्त हुई है जिन पर 1382.56 करोड़ राशि से 223084 घरों को जल कनेक्शन दिया जायेगा।
455 गांवों की डीपीआर बनाने का कार्य चल रहा है। 355 गांवों में अन्य वृहद परियोजनाओं के लिए स्वीकृति प्राप्त हो गई है। व 312 गांवों के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजे हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 58 कार्यो के वर्क ऑर्डर जारी किए जा चुके हैं। जिनमें 52340 घरो में कनेक्शन दिए जायेंगे।
बैठक में अतिरिक्त कलक्टर प्रथम एमएल नेहरा, एडीएम द्वितीय मुकेश कुमार कलाल, एडीएम सिटी रामचन्द्र, डीएसओ आरएस डेलू, डीएसओ अनिल पंवार, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी शरद माथुर, भंवराराम चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
>>> रेलकर्मियों ने मजदूर विरोधी नीतियों का जताया विरोध