जिला कलक्टर ने लोहावट पहुंचकर ली दुर्घटना की जानकारी
- परिजनों को बंधया ढाढस
- निष्पक्ष जांच के दिए निर्देश
जोधपुर,लोहावट में टांके में गिरने से पांच लोगों की मृत्यु के मामले को लेकर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता शुक्रवार को मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल पर टांके तथा वहां से कुछ दूरी पर स्थित हौद का भी जायजा लिया। उन्होंने प्रत्यक्षदर्शियों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।
ये भी पढ़ें- पांच दिवसीय राज्य स्तरीय महिला सशक्तिकरण शिविर के लिए बैठक
इस दौरान लोहावट विधायक किशनाराम विश्नोई भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने इस घटना पर शोक जताते हुए नियमानुसार सहायता का आश्वासन भी दिया। जिला कलक्टर ने मृतकों के परिजनों को ढाढस बंधाया तथा संबंधितों को घटना की निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए। इस दौरान आईजी जोधपुर रेंज पी.रामजी, पुलिस उपायुक्त ग्रामीण सुनील के पंवार, उपखण्ड अधिकारी फलौदी डॉ अर्चना व्यास,उपखण्ड अधिकारी देचू मीनू वर्मा,तहसीलदार देचू नानगा राम सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews