जोधपुर, जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने उम्मेद राजकीय स्टेडियम, चैनपुरा स्टेडियम, अमृतलाल गहलोत स्टेडियम व टाउन हॉल का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को निर्देश दिए।जिला कलेक्टर ने उम्मेद राजकीय स्टेडियम में टेबल टेनिस हॉल, शूटिंग रेंज, बास्केटबॉल कोर्ट, बाक्सिंग रिंग का अवलोकन किया व मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत दर्शक दीर्घा पर बन रही शेड निर्माण के बारे में जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने शेड निर्माण कार्य की बचत राशि में से टेबल टेनिस हॉल, शूटिंग रेंज में एसी लगाने एवं शूटिंग रेंज में उपकरण लगाने के निर्देश दिए।
उन्होंने ने फुटबॉल एकेडमी में जिम में लगे उपकरणों को भी सभी खिलाड़ियों के उपयोग में लेने के निर्देश दिए। उन्होंने स्टेडियम में बनी हुई आधारभूत सुविधाओं के अनुसार टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, वेट लिफ्टिंग जूडो कराटे, वशु में प्रशिक्षक लगाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने मुख्य द्वार के दोनों तरफ फुटबॉल व बास्केटबॉल प्रतीक चिन्ह लगाने,गेट संख्या 8 में सीवरेज लाइन डालने एवं बॉक्सिंग रिंग पर शेड निर्माण करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। चैनपुरा इंडोर स्टेडियम में चल रहे प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षकों से खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। जिला खेल अधिकारी को उपलब्ध खेल सुविधाओं के अनुसार प्रशिक्षक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने आरएसआरडीसी के अधिकारियों को इंडोर स्टेडियम में क्रिकेट पिच के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने महात्मा गांधी विद्यालय चैनपुरा में निर्माण होने वाले तरणताल के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण कर जेडीए अभियंता को संशोधित नक्शा बनाने के निर्देश दिए। अमृत लाल गहलोत स्टेडियम का निरीक्षण कर प्राथमिकता के आधार पर एथलेटिक्स ट्रैक पर मिट्टी डलवाने, फुटबॉल मैदान के समतलीकरण करने, स्टेडियम की चारदीवारी को ऊंचा करने,ओपन जिम लगाने,छोटे बच्चों के लिए नए झूले लगाकर फेंसिंग कराने के कार्य के लिए जेडीए अभियंता को योजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने टाउनहॉल जिर्णोद्धार का निरीक्षण किया। उन्होंने टाउनहॉल के बाहरी परिसर, हॉल, ग्रीनरूम, बॉथरूम, बालकनी आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने पीडब्लयू डी के अधिकारियों से जिर्णोद्वार के तहत कराये जाने वाले कार्यों की शीघ्र डीपीआर बनाकर प्रस्तुत करने को कहा। पार्किग व्यवस्था के लिए उम्मेद गार्डन में संचालित पार्किग को टाउन हॉल परिसर की तरफ खोलने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्य मंत्री की बजट घोषणा 2000-2021 के अनुसार 5 करोड़ की राशि से टाउनहॉल में जिर्णोद्धार कार्य होने है। निरीक्षण के दौरान एडीएम सीमा कविया,प्रशिक्षु आईएएस ललित गोयल सहित आरएसआरडीसी के परियोजना निदेशक केके सिंगल,परियोजना अधिकारी जितेंद्र चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बल्लू राम खीचड़, पार्षद मुकेश गहलोत जेडीए अभियंता प्रशांत पुरोहित खेल अधिकारी उमा दाधीच एवं अन्य प्रशिक्षक उपस्थित थे।