district-collector-inspected-the-gaushala-ground

जिला कलक्टर ने किया गौशाला मैदान का अवलोकन

  • विकास समिति की ली बैठक
  • प्रस्तावित निर्माण कार्यों के बारे में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जोधपुर,जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने मंगलवार को शाला क्रीड़ा संगम गौशाला मैदान का अवलोकन किया और मैदान के निर्माण से संबंधित गतिविधियों की जानकारी ली।
जिला कलक्टर ने यहीं बैठक कक्ष में शाला क्रीड़ा संगम गौशाला मैदान विकास समिति के बैठक की अध्यक्षता करते हुए गौशाला मैदान में बजट घोषणा में 13.88 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों के बारे में चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें- पिता पुत्र पर हमला कर लूटपाट,सिर पर पत्थर और हेलमेट से वार

जिला कलक्टर गुप्ता ने बैठक में मैदान में क्रिकेट पिच निर्माण के लिए जोधपुर विकास प्राधिकरण और 35 फ्लड लाईट्स लगवाने एवं मैदान के पीछे अवस्थित नाल को ढंकवाने का कार्य करने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने इस दौरान् विशेषकर निविदा प्रक्रिया एवं कार्यादेश,बहुउद्देश्यीय हॉल के निर्माण,गौशाला दक्षिण गेट के सौंदर्यीकरण एवं मुख्य प्रवेश द्वार की मरम्मत,पवेलियन के निर्माण,दो नए कंप्यूटरों की खरीद,बैडमिंटन कोर्ट के फ्लोर निर्माण,योगा हॉल, क्रिकेट के लिए नेट प्रैक्टिस पिच,वॉलीबाल ग्राउण्ड, वॉकिंग ट्रैक,ग्रीन ट्रैक के पुनर्निर्माण आदि से संबंधित प्रस्तावित कार्यों की विस्तार से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें- जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने जारी किए नोटिस

बैठक में जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त नवनीत कुमार,अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर-द्वितीय) श्वेता कोचर,आयुर्वेद विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार सीमा कविया,शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला, शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य महर्षि, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भल्लूराम खीचड़,जिला शिक्षा अधिकारी(माध्यमिक शिक्षा) एवं शाला क्रीड़ा संगम गौशाला मैदान विकास समिति के सचिव इंसाफ अली,उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) सुमित्रा पंवार, जोधपुर विकास प्राधिकरण के अधीक्षण अभियन्ता योगेश माथुर सहित समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य तथा विभिन्न विभागों से संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews