जिला कलक्टर ने प्रशासन शहरों के संग शिविर का किया अवलोकन
- प्रत्येक काउन्टर से जानी अब तक के कार्य की प्रगति
- इंदिरा रसोई में भोजन करके जानी खाने की गुणवता
जोधपुर, जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत महामंदिर रामबाग में नगर निगम उत्तर के वार्ड 55 में आयोजित शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने शिविर में एक-एक काउन्टर पर जाकर वहां कर्मचारियों से बातचीत की व शिविर में किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिविर में आने वाले हर व्यक्ति को ध्यान से सुना जाए व उसके कार्य में पूरी मदद कराएं।
शिविर में आने वाले पात्र व्यक्ति को उसी दिन लाभ मिले यह सुनिश्चित हो। नगर निगम आयुक्त उत्तर राजेन्द्र सिंह कविया से कहा कि लोगों के ज्यादा से ज्यादा काम हो तभी शिविर की उपयोगिता व सार्थकता बनी रहेगी। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त बजरंग सिंह व उपायुक्त अदिति पुरोहित भी उपस्थित थी।
इंदिरा रसोई में भोजन कर खाने की गुणवत्ता जानी
जिला कलक्टर ने स्टेडियम के पास हज हाऊस के सामने नगर निगम द्वारा संचालित इंदिरा रसोई में जाकर व्यवस्थाएं देखी, खाना खाने आये लोगों व रसोई संचालक से बातचीत की। जिला कलक्टर ने भोजन की गुणवता जांचने के लिए स्वयं बैठकर आयुक्त नगर निगम राजेन्द्रसिंह कविया व अन्य अधिकारियों के साथ भोजन किया। उन्होंने खाने की गुणवता पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि खाने की गुणवता पर पूरा ध्यान दें व साफ सफाई को बेहतर बनाये रखें।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews