जिला कलेक्टर ने जी-20 रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

  • रथ करेगा जी-20 एंप्लॉयमेंट वर्किंग ग्रुप सम्मेलन पोस्टर का प्रचार
  • अंतर्राष्ट्रीय मिलेट (मोटा) अनाज वर्ष 2023 आधारित होगा थीम

जोधपुर,जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने जी-20 सम्मेलन एवं अंतरराष्ट्रीय मिलेट(मोटा )अनाज वर्ष 2023 विषय पर आधारित थीम के प्रचार प्रसार के लिए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट से जी-20 रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक बीके द्विवेदी ने बताया कि रथ का उद्देश्य है कि जी-20 एंप्लॉयमेंट वर्किंग ग्रुप सम्मेलन की थीम “वसुधैव कुटुंबकम्”, एक धरती-एक परिवार -एक भविष्य, तथा मिलेट (मोटा) अनाज के फायदों की जानकारी शहर के आम लोगों तक पहुंचे। उन्होंने बताया कि यह रथ शुक्रवार और शनिवार को पूरे शहर में स्थानीय लोगों के मध्य प्रसिद्ध बाजरा एवं अन्य मोटे अनाज आधारित गीतों के माध्यम से अधिकतम स्थानों पर प्रचार-प्रसार करेगा ।

ये भी पढ़ें-जोधपुर में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा,आयुर्वेद विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार सीमा कविया,अतिरिक्त जिला कलेक्टर (तृतीय) रोहित कुमार, प्रोटोकॉल अधिकारी प्रमोद सीरवी, माडा में अतिरिक्त आयुक्त रेणु सैनी, उपखंड अधिकारी दक्षिण अपूर्वा परवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews