जिला कलक्टर ने फसल बीमा रथों को हरी झण्डी दिखा किया रवाना

कृषकों को जागरूक करेंगे फसल बीमा रथ 

जोधपुर,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत फसल खरीद 2022 में फसल बीमा योजना के प्रचार- प्रसार के लिए शुक्रवार को जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता द्वारा जोधपुर के फसल बीमा रथों को हरी झण्डी दिखाकर जिले के गांव-गांव के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर अपर जिला कलक्टर (प्रथम) मदन लाल नेहरा व संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

काश्तकारों से अपील

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने इस अवसर पर जिले के सभी काश्तकारों से अपील की कि वे समय रहते फसल बीमा करवा कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है, लेकिन सभी काश्तकार प्रयास करें की अंतिम तिथि से पूर्व ही बीमा करवा लें।

उपनिदेशक कृषि जोधपुर जीवनराम भाखर ने बताया कि यह फसल बीमा रथ जिले के सभी गांवों में फसल बीमा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक कृषकों को जागरूक करेंगे। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में खरीफ 2022 के अंतर्गत राजस्थान सरकार द्वारा खरीफ 2022 के लिए 8 जून को अधिसूचना जारी की गयी।
योजनान्तर्गत ऋणी एवं अऋणी कृषक 31 जुलाई तक खरीफ फसल का बीमा करवा सकते हैं। यह योजना सभी कृषकों के लिए स्वेच्छिक है।

उन्होंने बताया कि ऋणी कृषक यदि बीमा नहीं करना चाहते हैं तो बीमा नामांकन की तिथि से कम से कम 7 दिन पहले 24 जुलाई तक बैंक में इसका घोषणा पत्र दे सकते हैं। इसी प्रकार जो ऋणी कृषक योजना से बाहर निकल गए हैं और कृषक बीमा लेना चाहते हैं तो फसल बीमा की अंतिम तिथि से 7 दिन पूर्व ऑफ़ लाइन फॉर्म भरकर पुनः योजना में शामिल हो सकते हैं।

उन्होंने बताया कि कृषकों के लिए खरीफ की फसलों के लिए 2 प्रतिशत एवं उद्यानिकी तथा वाणिज्यिक फसलों के लिए 5 प्रतिशत प्रीमियम दर निर्धारित की गयी है। इस योजना में कुल 9 फसलों का बीमा किया जायेगा जिनमें बाजरा,ज्वार,मूंग,मोठ, ग्वार,तिल,कपास,चवला एवं मूंगफली शामिल है।

उपनिदेशक कृषि ने बताया कि खरीफ 2022 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रचार-प्रसार जिले में 1 से 20 जुलाई तक समस्त तहसीलों में 16 रथों द्वारा किया जायेगा। प्रसार- प्रसार के लिए प्रत्येक तहसील में 18 फसल बीमा पाठशाला का आयोजन भी किया जायेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews