जिला कलेक्टर अग्रवाल करेंगे मसूरिया मेले का विधिवत शुभारम्भ

जोधपुर,जिला कलेक्टर अग्रवाल करेंगे मसूरिया मेले का विधिवत शुभारम्भ। जनजन के अराध्य लोक देवता बाबा रामदेव का मसूरिया मेला चरम पर है। जातरुओं का आना दिनों दिन बढ़ रहा है,अब तक लाखों जतरू मेले में आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें – बैंक मैनेजर के घर तीसरी सैंध,ढाई लाख के जेवर और नगदी चोरी

पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र चौहान ने बताया कि जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल मंगलवार सायं 6 बजे फीता काटकर एवं पूजा अर्चना कर विधिवत रूप से मेले का शुभारम्भ करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजर्षी राज वर्मा,समाजसेवी प्रफुल्ल भंसाली, हिंगलाज माता मन्दिर चौखा के सर्वानंद,दुर्गा मंदिर के महेन्द्र व्यास उपस्थित रहेंगे। मसूरिया बाबा में भक्तों का आना दस दिन पूर्व प्रारंभ हो चुका था। दूरदूर से विभिन्न राज्यों से जातरू अपनी सुविधा से यहां आकर पहले गुरु बाली नाथ के दर्शन कर रूणिचा बाबा के दर्शन के लिए जाते हैं।

उन्होंने बताया कि मसूरिया मंदिर में अब तक लगभग लाखों श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। जोधपुर में बाबा रामदेव मेला भाद्रपद शुक्ल पक्ष की द्वितीया से प्रारंभ होकर दशमी तक चलता है। इस अवसर पर पीपा क्षत्रिय समाज के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।