Doordrishti News Logo

प्रत्येक सीएचसी व पीएचसी पर ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर उपलब्ध

जोधपुर, कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम और रोगियों के समुचित उपचार के लिए जिले के अस्पतालों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य सुविधाओं को निरंतर सुदृढ़ किया जा रहा है। जोधपुर जिला प्रशासन इस काम को मिशन मोड में अंजाम दे रहा है। जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह के निर्देशन में शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रत्येक चिकित्सा केन्द्र पर ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर पहुंचाए जा रहे हैं। जिनमें ऑक्सीजन के साथ आईसीयू बैड सहित तमाम चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है, ताकि कोविड रोगियों को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर उपचार सुलभ हो सके।

जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को 82 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को 119 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मशीनें उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने बताया कि जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन के प्रयासों से अब तक 450 से अधिक ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मशीनें उपलब्ध करवाई जा चुकी हैं। जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के साथ-साथ अपने स्तर पर भी ऑक्सीजन काॅन्सन्ट्रेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास किए। इसके चलते अब तक जिला प्रशासन ने 5 एलपीएम एवं 10 एलपीएम की 450 से अधिक ऑक्सीजन कन्सट्रेटर मशीनें स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध करवा दी हैं, जिनका उपयोग कर रोगियों को उपचार दिया जा रहा है।

ये भी पढ़े :- एम्स ब्लड बैंक में की 21 यूनिट रक्त की व्यवस्था