जिला प्रशासन जोधपुर व जैसलमेर की जनता से अपील
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),जिला प्रशासन जोधपुर व जैसलमेर की जनता से अपील। जिला प्रशासन जोधपुर तथा जैसलमेर ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि मंगलवार 14 अक्टूबर को जैसलमेर से जोधपुर आ रही केके ट्रैवल्स की बस ( RJ 09PA8040) की आग लगने से हुई दुर्घटना में लापता हुए या नहीं मिल पा रहे परिजनों की पहचान तथा सहायता कार्यों के लिए आपके सहयोग की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार,जिला प्रशासन जोधपुर व जैसलमेर पूरी तत्परता और सक्रियता से कार्य कर रहा है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे घटनास्थल,जताया गहरा शोक
मृतकों की पहचान के लिए उनके दो निकटतम परिजनों से DNA सैंपल लिया जाएगा। इस उद्देश्य से महात्मा गांधी अस्पताल,जोधपुर के कॉटेज संख्या 4 एवं 5 में और जैसलमेर स्थित जवाहर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में विशेष व्यवस्था की गई है। सभी से आग्रह है कि यदि आपके परिवार में कोई लापता है,तो कृपया नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें और आवश्यक सहायता प्राप्त करें।
जोधपुर के महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर
जिला नियंत्रण कक्ष, जोधपुर:- 0291-2650349, 2650350
महात्मा गांधी अस्पताल जोधपुर:- 09414159222
राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला (FSL), जोधपुर 9414919021
जोधपुर में अस्पताल में भर्ती घायलों के लिए चौबीस घंटे संचालित हेल्पडेस्क के नंबर
नाइट शिफ्ट साबित खान 9782377867
प्रातः कालीन शिफ्ट जीवन पंवार 9828206782
सायंकालीन शिफ्ट संजय दान 9799807727
जैसलमेर के महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर
ट्रॉमा सेंटर,जवाहर अस्पताल, जैसलमेर -9460106451,
9636908033
जैसलमेर हेल्पलाइन नंबर
9414801400,8003101400 02992 252201,02992 255055
DNA पहचान प्रक्रिया को त्वरित गति से पूरा करने के लिए विशेषज्ञ टीम अजमेर और बीकानेर से जोधपुर आ रही है।
निवेदक
जिला प्रशासन,जोधपुर एवं जैसलमेर