पांच बत्ती सर्किल पर कैफे के बाहर गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद
- स्टाफ ने की तोड़फोड़
- थप्पड़ और घूसों से की पिटाई
- दो गिरफ्तार
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),पांच बत्ती सर्किल पर कैफे के बाहर गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद।शहर के पांच बत्ती चौराहा के पास एक कैफे के बाहर गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद कैफे में आए लोगों ने मिलकर बुटीक स्टाफ को पिटाई कर डाली। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस ने मामले में पिटाई करने वाले दो युवकों को हिरासत में लिया है।
घटना की शुरुआत 04 दिसंबर की रात से हुई। पांचबत्ती चौराहे के पास ग्राउंड फ्लोर पर एनबीसी कैफे है। पास ही शांति बुटीक है। यहां पर शुक्रवार रात को एनबीसी के बाहर एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी खड़ी थी। इस दौरान बुटीक में काम करने वाले स्टॉफ सुरेश देवासी ने कैफे के बाहर खड़ी गाड़ी को साइड में लेने का प्रयास किया। तब गाड़ी सीढय़िों से टक्करा कर रैंप तक पहुंच गई। इसके बाद गाड़ी मालिक और बुटीक के स्टाफ के साथ बहस हो गई बाद में बातचीत से मामला सुलझ गया।
इसमें तय किया गया था कि गाड़ी की मरम्मत करवाई जाएगी।
अगले दिन सुबह गाड़ी मालिक हनुमान सिंह ने शांति बुटीक के स्टाफ को गाड़ी को लेकर उलाहना दिया तो उसने भी तैश में आकर जवाब दिया। इसके चलते विवाद हो गया। उन्होंने सुरेश देवासी की पिटाई कर डाली। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। उसके बाद हरकत में आई रातानाडा पुलिस ने मारपीट करने वाले हनुमान सिंह और कार्तिक कच्छवाहा को शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया।
