रेलवे स्टेशन के सामने पटाखे जलाने की बात पर विवाद,होटल कर्मचारी चोटिल
जोधपुर,रेलवे स्टेशन के सामने पटाखे जलाने की बात पर विवाद, होटल कर्मचारी चोटिल। शहर के रेलवे स्टेशन के सामने शुक्रवार की रात को पटाखे जलाने की बात को लेकर विवाद हो गया। कुछ युवक होटल कर्मचारी से उलझ गए और मारपीट की। जिससे होटल कर्मचारी चोटिल हो गया। उसके सिर और चेहरे पर चोट लगने से खुून रिसने लगा। इस बारे में नामजद रिपोर्ट दी गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें – आठ सितंबर से बदलने लगेगा जोधपुर की 18 ट्रेनों का समय
मामले में उदयमंदिर थानाधिकारी सुरेद्र सिंह ने बताया कि केतु निवासी राजवीर सिंह यहां रेलवे स्टेशन के सामने राज होटल पर रूम बॉय के रूप में लगा हुआ है। शुक्रवार की रात साढ़ेे 11 बजे के आस पास वह पटाखे जला रहा था। तब वहां खड़े कुछ युवकों द्वारा पटाखेे जलाने से मना किया गया। बाद में बात बढ़ गई और युवक उससे उलझ गए। मारपीट से उसके सिर पर चोट लगी और खून आने लगा। मारपीट करने वालों में एक युवक की पहचान उदयमंदिर आसन निवासी आबिद के रूप में की गई है। जिसकी तलाश की जा रही है।
सेठ ने दो होटल किराए पर ली, खुशी में जला रहा था पटाखे
आरंभिक पड़ताल में पुलिस पूछताछ में राजवीर सिंह ने बताया कि उसके सेठ ने दो होटल किराए पर ली थी। जिस खुशी में वह पटाखे जला रहा था। उसके पास पहले से ही बचे हुए पटाखे पड़े थे। पुलिस ने पीडि़त का मेडिकल करवाया है। थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने चाकू लगने के वार से इंकार किया है। सीसीटीवी फुटेज में चाकू लगने जैसा प्रतीत नहीं हुआ है। फिलहाल अग्रिम जांच की जा रही है।