राष्ट्रीय लोक अदालत में 233 प्रकरणों का निस्तारण
जोधपुर,राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण,नई दिल्ली व राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जयपुर एवं अध्यक्ष,राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति,जोधपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2023 की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन राजस्थान उच्च न्यायालय भवन,जोधपुर में शनिवार को किया गया। राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के सचिव अजीज खान ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ न्यायाधीश एवं अध्यक्ष राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति,जोधपुर विजय बिश्नोई ने दीप प्रज्जवलन कर किया।
ये भी पढ़ें- झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस की वर्दी के बटन तोड़े,कांस्टेबल की अंगुली चबाई
इस अवसर पर राजसथान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डॉ.पुष्पेंद्र सिंह भाटी,कुलदीप माथुर,डॉ.नूपुर भाटी,राजेंद्र प्रकाश सोनी,योगेन्द्र कुमार पुरोहित उपस्थित थे, संबंधित अधिवक्तागण भी उपस्थित थे। इस राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए उच्च न्यायालय में 5 बैंचों का गठन किया गया। जिसके तहत प्रथम बैंच में न्यायाधीश डॉ.पुष्पेंद्र सिंह भाटी, अध्यक्ष व रमिन्दर सिंह सलूजा अधिवक्ता सदस्य, न्यायाधीश कुलदीप माथुर अध्यक्ष व दीपक मेनारिया, अधिवक्ता सदस्य, न्यायाधीश डॉ. नूपुर भाटी,अध्यक्ष,निशान्त बोड़ा, अधिवक्ता सदस्य, न्यायाधीश राजेंद्र प्रकाश सोनी,अध्यक्ष व चन्द्रशेखर कोटवानी अधिवक्ता सदस्य,न्यायाधीश योगेन्द्र कुमार पुरोहित,अध्यक्ष व हरीश पुरोहित अधिवक्ता ने बतौर सदस्य सुनवाई कर पक्षकारों के मध्य समझाइश करवाकर विभिन्न प्रकृति के कुल 233 प्रकरणों का निस्तारण कर 4,62,07,530/- के अवार्ड पारित किए गए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews