डिस्कॉमकर्मियों ने की 12 जनवरी को तालाबंदी की घोषणा

विद्युत कार्यों का निजीकरण किए जाने का  विरोध

जोधपुर, जिले के समस्त संगठनों ने संयुक्त संघर्ष समिति के माध्यम से राजस्थान सरकार एवं विद्युत प्रशासन द्वारा स्थायी प्रकृति के कार्यों को ठेके पर देकर निजीकरण किए जाने के विरोध में रोष व्यक्त करते हुए उग्र आंदोलन की घोषणा की है। समिति ने प्रबन्ध निदेशक कार्यालय के समक्ष बैनर व पोस्टर का विमोचन कर इस आंदोलन का आगाज किया। संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक जगदीश दाधीच ने बताया कि सभी संगठनों के सहयोग से 12 जनवरी को जोधपुर डिस्कॉम के समस्त जिलों एवं सब डिवीजनों में तालाबंदी के तहत धरना एवं प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। सहसंयोजक किशन वैष्णव ने बताया कि आंदोलन के तहत सभी चौकियों एवं कार्यालयों में ताले लगाए जाएंगे और समस्त कर्मचारी प्रबन्ध कार्यालय पर 33 केवी जीएसएस एवं एफआरटी, लोडिंग-अनलोडिंग एवं परिवहन कार्यों का निजीकरण किए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, बीकानेर, पाली, सिरोही, जालोर, जैसलमेर, बाड़मेर व जोधपुर में सभी डिस्कॉम कर्मचारियों को पीले चावल बांटकर भागीदारी निभाने के लिए आमन्त्रित किया जा रहा है। आंदोलन को सफल बनाने में किशन वैष्णव, लवजीत पंवार, लिखमाराम चौधरी, मनोज सैनी, यशपाल चौधरी, प्रकाशसिंह, गीतेश अग्रवाल, रामप्रकाश चौधरी, सरफराज, बंशीलाल विश्नोई एवं भरत गुर्जर इत्यादि विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि जुटे हुए हैं।

Similar Posts