डिस्कॉम तकनीशियन कर्मी के साथ मारपीट
लाइट बंद होने की शिकायत पर ट्रांसफार्मर चैक करने गया था
जोधपुर,डिस्कॉम तकनीशियन कर्मी के साथ मारपीट।जोधपुर डिस्कॉम में नारवा खिंचीयान में लगे तकनीकि कर्मचारी के साथ शुक्रवार को कुछ लोगों ने मारपीट की। वे बिजली बंद होने की सूचना पर एक स्थान पर गए थे। ट्रांसफार्मर चैक करने पहुंचे तब वहां कुछ लोगों ने मारपीट की जिससे वे जख्मी हो गए। इस बारे सूरसागर थाने में राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज हुआ है।
यह भी पढ़ें – कार के सामने आई नील गाय,चालक की मौत
जोधपुर डिस्कॉम के तकनीशियन द्वितीय खिंचीयान में पद स्थापित रामस्वरूप सैनी की तरफ से यह मामला दर्ज करवाया गया है। इसमें बताया कि गुरुवार को वे फैक्ट्रियों के बिल वितरण में लगे हुए थे। तब किसी व्यक्ति ने कॉल कर घर में लाइट नहीं होने की जानकारी दी। इस पर वे नारवा पहुंचे। जहां पर बाद में ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी के चलते चैक करने गए। जहां एफआरटी कर्मचारी गणपतसिंह एवं डिस्कॉम कर्मचारी महेंद्र मीणा वहां चैक करने आए। तब पहले से वहां मौजूद रविंद्र सिंह और उसक तीन चार अन्य साथियों ने अकारण हमला बोल दिया। मारपीट से रामस्वरूप के नाक से खून बहने लगा। प्रकरण में रविंद्र सिंह और अन्य के खिलाफ राजकार्य में बाधा डाले जाने को नामजद किया गया है,सूरसागर पुुलिस जांच में जुटी है