डिस्कॉम टेक्नीशियन 14 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
- समय पर बिल जारी करने की ऐवज में मांगी थी रिश्वत
- भागने की कोशिश की
जोधपुर(डीडीन्यूज),डिस्कॉम टेक्नीशियन 14 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एक टेक्नीशियन को 14 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उसने यह रिश्वत राशि एक उपभोक्ता से समय पर बिल जारी करने की ऐवज में मांगी थी।
इसे भी पढ़ें – कार में बैठे युवक पर फायरिंग,घायलावस्था में पहुंचाया अस्पताल
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी भागने की कोशिश में था लेकिन टीम ने उसे तुरंत दबोच लिया। एसीबी के पुलिस महानिदेशक डॉ.रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की जोधपुर स्थित विशेष यूनिट को एक शिकायत इस आशय की मिली थी कि परिवादी के कुल सात ट्यूबवेल की विद्युत बिल राशि औसत राशि की गणना कर समय पर बिल जारी करने की एवज में जीएसएस गौरछीया बेरा, कार्यालय कनिष्ठ अभियन्ता, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, आउ जिला फलोदी के टेक्नीशियन द्वितीय बजरंगदास चौदह हजार रुपए की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है। इस पर शिकायत का सत्यापन करवाया गया।
शिकायत सही पाए जाने पर सोमवार को डीआईजी हरेन्द्र महावर के सुपरवीजन व एसीबी विशेष यूनिट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक पदम पालसिंह एवं अन्य द्वारा ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपी टेक्नीशियन बजरंगदास को परिवादी से 14 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते पकड़ा। वह एसीबी टीम को देखकर भागने की कोशिश करने लगा लेकिन टीम ने उसे पकड़ लिया।