जोधपुर, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बाड़मेर जिले के सिवाना में जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता (एइएन) को दस हजार पांच सौ रुपए रिश्वत लेने पर बुधवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उसने बिजली के ट्रांसफार्मर पर कनेक्शन का लोड बढ़ाने की एवज में यह रिश्वत ली थी।

ब्यूरो के उप महानिरीक्षक डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि बाड़मेर जिले में सिवाना तहसील के भण्डारियों का बेरा में खाखरलाई रोड निवासी नकुलसिंह की शिकायत पर ट्रैप कार्रवाई की गई है। गुड़ामालानी तहसील में लूणवा चारणान निवासी सिवाना में जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता प्रतापाराम बिश्नोई को दस हजार पांच सौ रुपए रिश्वत लेने पर रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

Buy Best deals & save money everyday👆

नकुलसिंह ने देदाजी की ढाणी में घरेलू कनेक्शन के ट्रांसफार्मर का लोड 5 किलो वाट से 25 किलोवाट करने के लिए सहायक अभियंता प्रतापाराम से मिला था। ट्रांसफार्मर से नकुल व उसके परिवार के पांच व एससी/एसटी परिवार के 11 कनेक्शन होने की जानकारी दी थी।

एइएन ने डीपी लगाने की सहमति दी। बदले में नकुल व उसके परिवार के कनेक्शन के एक-एक हजार के हिसाब से पांच हजार रुपए और एससी/एसटी कनेक्शन के लिए पांच-पांच सौ रुपए प्रति कनेक्शन के लिए रिश्वत मांगी जिसकी शिकायत उसने एसीबी से की।

Buy now 👆

गत 28 जून को गोपनीय सत्यापन कराया गया तो रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। तब बुधवार को परिवादी को रिश्वत देने के लिए एइएन के पास भेजा गया। रिश्वत लेकर उसनेे पेंट की जेब में रख ली। जिसे एसीबी ने बरामद की।

नकुल सिंह को अपनी एक दुकान के लिए भी नया बिजली कनेक्शन लेना था। रिश्वत के बदले एइएन ने कनेक्शन देने की हामी भर रखी थी। दस हजार पांच सौ रुपए रिश्वत लेते ही केबिन के कनेक्शन की पत्रावली मार्क कर उपभोक्ता शाखा को प्रेषित कर दी।

>>> शब्द संदर्भ: (84) चंडू खाना

Buy Everything you need for children’s studies.👆

Amazon