खड़े ट्रक से डीजल चोरी कर ले गए
जोधपुर(डीडीन्यूज),खड़े ट्रक से डीजल चोरी कर ले गए। शहर के निकट डांगियावास क्षेत्र के गांव में खड़े एक ट्रक से अज्ञात शख्स डीजल चोरी कर ले गए।ट्रक चालक ने इस बारे में डांगियावास थाने में डीजल चोरी की रिपोर्ट दी है। पुलिस अब मामले में जांच कर रही है।
या भी पढ़ें – बस में यात्री के बैग से एक किलो चांदी और दो तोला सोने के आभूषण चोरी
डांगियावास निवासी संताराम पुत्र केसाराम जाट ने पुलिस को बताया कि उसने अपना ट्रक डांगियावास बाइपास के पास खड़ा किया था। जहां पर खड़े ट्रक से अज्ञात व्यक्ति ने डीजल टैंक का ताला तोडक़र उसमे भरा डीजल चुराकर ले गया।