डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज प्रथम बैच का हीरक जयंती वर्ष शुरू
- 50 चिकित्सक सपरिवार कार्यक्रम में उपस्थित हुए
- समारोह में 77 से ज्यादा उम्र के 75 में से 30 डॉक्टर्स ने अपने अनुभव साझा किये
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),डॉ.संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के पहले बैच का हीरक जयंती वर्ष एसएनएमसीयन्स 65,द पायनियर, का उद्घाटन समारोह डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर के काउंसिल ऑडिटोरियम में शुक्रवार को आयोजित किया गया जिसमें डॉ.एफएसके बरार मुख्य अतिथि थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ.बीएस जोधा ने की।
आयोजक डॉ महेश पंवार व डॉ बलवंत राज मेर्डिया ने बताया कि समारोह में लगभग 77 से ऊपर की उम्र के 75 में से 30 डॉक्टर्स ने अपने अनुभव साझा किये तथा 50 चिकित्सक सपरिवार कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस एल्यूमिनी प्रोग्राम में अमेरिका से डॉक्टर कुंज वाला शर्मा,डॉक्टर किरण हरपावत भी भाग लेने आए हैं। इस बैच के कई विद्यार्थी चिकित्सा के उच्च पदों पर पर पहुंचे हैं तथा डॉक्टर आनंद सिंघल प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक बने हैं।
डॉ महेश पवार रेलवे अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पद पर रहे हैं,डॉ.मेहता की पुत्री डॉ.कल्पना मेहता वर्तमान स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में सीनियर प्रोफेसर और विभाग अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं।
