मधुमेह एक साइलेंट किलर, इससे सतर्क रहने की जरूरत- एसीपी नीरज
लाल बून्द ज़िन्दगी रक्षक सेवा संस्थान का निःशुल्क डायबिटीज रोग जाँच शिविर आयोजित
जोधपुर,लाल बून्द ज़िन्दगी रक्षक सेवा संस्थान की ओर से हर माह आयोजित होने वाला निःशुल्क डायबिटीज रोग जाँच एवं परामर्श शिविर रविवार को शास्त्री नगर स्थित लाल बून्द हैल्थ केयर सेंटर में संस्थान सरंक्षक वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ नगेन्द्र शर्मा व एसीपी नीरज के आतिथ्य में आयोजित हुआ।
शिविर में एसीपी नीरज ने कहा कि खान-पान और जीवन शैली में आए बदलाव यह दो ऐसे कारण हैं, जो आज के जीवन में बहुत ही दुष्प्रभावी हो रहे हैं। इसी की वजह से अब डायबिटीज का रोग केवल शहर ही नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी पनप रहा है। युवा डायबिटीज की चपेट में ज्यादा आने लग गए हैं, उनको सतर्क रहने की जरूरत है। लाल बून्द संस्था विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही है।
संस्थान सरंक्षक डॉ नगेन्द्र शर्मा व अध्यक्ष रजत गौड़ ने बताया कि निःशुल्क डायबिटीज रोग जांच एवं परामर्श शिविर में शहरी एवं ग्रामीण अंचलों से करीब 120 से अधिक मरीज आए जिसमे डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉ रमेशचंद्र सीरवी द्वारा मरीजों की जांच कर परामर्श दिया गया। शिविर में 40 नए मरीज डायबिटीज़ ग्रसित पाए गए जबकि पूर्व के 80 मरीज भी डायबिटीज का इलाज करा रहे थे, उनका भी परीक्षण,परामर्श व निःशुल्क जाँचे की गई। शिविर में श्रीकिशन प्रजापत, सोहन पटेल, महेंद्र गर्ग,विजय बिश्नोई, गोविंद शर्मा, सबीर, धर्मेंद्र भाटी आदि ने सहयोग किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews