शराब की पार्टी के बाद युवक को एसयूवी से धक्का देकर नीचे फेंका आरोपी ढाबा चालक गिरफ्तार
- वारदात में प्रयुक्त एसयूवी जब्त
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),शराब की पार्टी के बाद युवक को एसयूवी से धक्का देकर नीचे फेंका आरोपी ढाबा चालक गिरफ्तार। लूणी थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास आज एक व्यक्ति अधमरी हालत में मिला। उसे एक ढाबा चालक ने मारपीट कर चलती गाड़ी से फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मारपीट में घायल का मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज जारी है।
पुलिस ने बताया कि लूणी पेट्रोल पंप के पास में एक व्यक्ति बेहोशी की हालत मिला था। उसे एक स्कार्पियो से फेंककर गए थे। बाद में उसकी पहचान मोगड़ा निवासी प्रेम के रूप में हुई। उसे लूणी सीएचसी ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद लूणी पुलिस के साथ मथुरादास माथुर अस्पताल में भेज दिया गया।
एमबीएम विवि.में राष्ट्रीय जलशक्ति हैकाथॉन कार्यशाला सम्पन्न
घटना की जानकारी सामने आने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपी को विवेक विहार थाना क्षेत्र से पकड़ लिया। विवेक विहार थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्कॉर्पियो ड्राइवर मोगड़ा जीयाराम को भाकरासनी इलाके से पकड़ा।
आरोपी ने बताया कि वह ढाबा चलाता है। वह और घायल प्रेम पटेल गाड़ी में पार्टी करने गए थे। शराब पीने के बाद किसी बात को लेकर दोनों का आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद आरोपी ने प्रेम पटेल से मारपीट कर धक्का देकर गाड़ी से नीचे गिरा दिया। इससे वह घायल हो गया।
