• पुलिस की बैठक में निर्णय
  • कोरोना के चलते लिया गया निर्णय

जोधपुर,शारदीय नवरात्रा में मेहरानगढ में चामुण्डा माता मंदिर में दर्शन की व्यवस्था नही रहेगी। कोरोना गाइड लाइन के अनुसार अभी धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध है। नवरात्रा के आयोजन के संबंध में सोमवार को पुलिस लाइन स्थित सरदार पटेल सभागार में इस संबंध में आयोजित बैठक बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीसीपी भागचन्द ने बताया कि गत माह जारी कोरोना गाईड लाईन के अनुसार अभी भी धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध है। उन्होंने बताया किले में मेहरानगढ म्युजियम ट्रस्ट द्वारा इस बार शारदीय नवरात्रा के आयोजन व नवरात्रा दर्शनों की व्यवस्था पर प्रतिबंध रखा जायेगा।

आमजन नवरात्रा में मां चामुंडा के दर्शन के लिए मेहरानगढ नहीं जा सकेगें। उन्होंने मेहरानढ म्युजियम ट्रस्ट के प्रतिनिधियों से भी गाइड लाइन की पालना करने को कहा। प्रशिक्षु आईपीएस रंजना शर्मा ने बताया कि कोरोना गाइड लाईन की पालना करवाई जायेगी। बैठक में मेहरानगढ म्युजियम के प्रतिनिधि वरिष्ठ प्रबंधक शैलेश माथुर, प्रबंधक धर्मांशु बोहरा व केप्टिन लक्ष्मण सिंह शेखावत ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा भी कोरोना गाईड लाईन की पालना की जायेगी व आसोजी नवरात्रा पर दर्शनों की व्यवस्था नहीं रखी जायेगी व आगे भी जिला व पुलिस प्रशासन के निर्देशों की शत प्रतिशत पालना होगी। बैठक में आरपीएस मेघाराम, थानाधिकारी नागौरी गेट राजूराम, कोतवाली थानाधिकारी हरीश सोलंकी, सदर बाजार थानाधिकारी बंशीलाल व खाण्डा फलसा थानाधिकारी दिनेश लखावत व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews