देवेन्द्र कुमार ने संभाला जेडीसी का कार्यभार

जोधपुर,जेडीए के नवनियुक्त आयुक्त देवेन्द्र कुमार ने सोमवार को जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त का पदभार ग्रहण कर लिया है। राज्य सरकार द्वारा देवेन्द्र कुमार आईएएस संयुक्त शासन सचिव,कार्मिक (क-1) विभाग जयपुर से आयुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण के पद पर स्थानान्तरण/पदस्थापन के आदेश 2 जून को जारी किए गए थे। पदभार ग्रहण करने के पश्चात जेडीए के नवनियुक्त आयुक्त देवेन्द्र कुमार ने जेफए सचिव जयनारायण मीणा एवं उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की।

यह भी पढ़िए- राजस्थान का नाम पूरे देश में मॉडल स्टेट के रूप में उभर रहा है-गहलोत

उल्लेखनीय है कि आईएएस देवेन्द्र कुमार संयुक्त शासन सचिव,कार्मिक (क-1) विभाग,राजस्थान जयपुर से पूर्व आयुक्त नगर निगम अजमेर के पद पर कार्यरत थे। इससे पूर्व आईएएस देवेन्द्र कुमार संयुक्त सचिव गृहविभाग,एसडीओ व एसडीएम पाली एवं एसडीओ व एसडीएम अजमेर भी रह चुके हैं।

एप यहां से इन्स्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews