• ग्रुप कमाण्डर ने अधिकारियों और कैडेट्स का किया उत्साह वर्धन
  • 3 राज गल्र्स बटालियन एनसीसी -सीएटीसी कैम्प का तीसरा दिन
  • कैडेट्स को दिया हथियार प्रशिक्षण और ड्रिल का प्रायोगिक ज्ञान

जोधपुर, जीत काॅलेज और महाराजा हनवन्त काॅलेज में चल रहे 3 राज गर्ल्स बटालियन एनसीसी के 5 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सीएटीसी) के तीसरे दिन कैडेट्स को हथियार प्रशिक्षण के साथ-साथ ड्रिल का प्रायोगिक ज्ञान दिया गया।

उन्हें विभिन्न विषयों जैसे तेज चाल चलना, मुड़ना, पाॅइन्ट टू-टू राइफल को खोलना, जोड़ना, लोडिंग, काॅकिंग, होल्डिंग, फायरिंग पोजिशन,आर्म्स फोर्स के बैज, रैंक सम्मान इत्यादि विषयों का प्रशिक्षण दिया गया। महाराजा हनवंत काॅलेज में चल रहे शिविर में जोधपुर ग्रुप एनसीसी के ग्रुप कमाण्डर कर्नल एमएस महार ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए लक्ष्य निर्धारण कर उसे प्राप्त करने हेतु अडिग होकर चलने हेतु प्रेरित किया।

उन्होंने कैडेट्स को कहा कि जिस प्रकार अर्जुन का लक्ष्य केवल मछली की आँख थी, इसके अलावा उन्हें कुछ भी दिखाई नही दिया था। ठीक उसी प्रकार अपने लक्ष्य को फोकस कर कैरियर का चुनाव करें क्योंकि दृढ प्रतिज्ञ और इच्छा शक्ति से ही लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है। महाविद्यालय के निदेशक राम सिंह मेड़तिया ने भी सभी कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया। शिविर में कैम्प कमांडेण्ट कर्नल अभिषेक चतुर्वेदी, डिप्टी कैम्प कमांडेण्ट मेजर इन्दु मिश्रा, लेफ्निेन्ट कीर्ति माहेश्वरी, लेफ्निेन्ट नीतू शेखावत, लेफ्निेन्ट किरण सांखला, सीनियर जीसीआई सुमन राठौड़, सुबेदार सुधीर, हवलदार जब्बर सिंह, हवलदार बलबिंदर एवं हवलदार पंकज उपस्थित थे।