44 हजार रुपए पुलिस ने कराए रिफंड

बीमा पॉलिसी की आखिरी तारीख का झांसा

-पीडि़त को मिली राहत

जोधपुर,शहर की बनाड़ पुलिस ने गुरुवार को एक पीडि़त के साथ हुई 44500 रुपये की ठगी के मामले में रुपए वापस कराए हैं। थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि 23 सितंबर 2022 को ओमप्रकाश जाट निवासी सारण नगर ने केस दर्ज कराया था कि उनके पिता रामदीन जाट को किसी ने ठग लिया है। पिता के पास एक फोन आया कि उनकी बीमा पॉलिसी की आखिरी तारीख है, यदि रुपये जमा नहीं करवाए तो पॉलिसी डूब जाएगी। ठग ने पॉलिसी नंबर भी बताया, जिससे पिता को उस पर यकीन हो गया और उन्होंने अपने बैंक से रुपये जमा कर दिए।

यह भी पढ़ें-फैक्ट्री जाते बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,मौत

ठगी का पता चला तो तुरंत थाने में शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर पता किया कि रुपये किस खाते में गए हैं। खाता फ्रीज कराया और राशि होल्ड कराई। गुरुवार को रुपये वापस मिल गए।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews