Doordrishti News Logo

प्रातः 7.30 से सायं 5.30 तक सात पंचायत समिति क्षेत्रों में होगा मतदान

जोधपुर, जिले में जिलापरिषद व पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन के लिए गुरूवार 26 अगस्त को होने वाले प्रथम चरण के मतदान के लिए बुधवार को दो पारियों में सात पंचायत समिति क्षेत्रों के लिए मतदान दलों ने द्वितीय प्रशिक्षण के बाद प्रातः 11 बजे व दोपहर 1 बजे राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय परिसर से निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए प्रस्तान किया।

जिलापरिषद पंचायत समिति मतदान

गुरुवार को होगा मतदान

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) (पंचायत) इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि गुरूवार 26 अगस्त को प्रथम चरण का मतदान फलोदी, बाप, घंटियाली, केरू, मंडोर, ओसियां व तिवंरी पंचायत समिति के 756 मतदान केन्द्रों पर प्रातः 7.30 से सांय 5.30 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि प्रातः 6.30 बजे माॅक पाॅल होगा व इसके बाद ईवीएम क्लियर करके सील्ड की जायेगी व मतदान शुरू होगा।

जिलापरिषद पंचायत समिति मतदान

100 मीटर परिधि में हथियार लेकर प्रवेश या प्रचार नहीं होगा

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र के 100 मीटर परिधि में कोई व्यक्ति हथियार लेकर प्रवेश नहीं कर सकेगा व किसी प्रकार का प्रचार नहीं कर पायेगा। उन्होंने बताया कि 200 मीटर परिधि के बाहर ही दलों की टेबल लगाई जा सकेगीं व इस परिधि के अन्दर प्रचार सामग्री, अभ्यर्थी कार्यालय नहीं होगा। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता सहायता के लिए बीएलओ और मतदाता सूची सहित मतदाता सहायता केन्द्र होगा।

जिलापरिषद पंचायत समिति मतदान

द्वितीय प्रशिक्षण के बाद 756 मतदान दलों की रवानगी

जिला निर्वाचन अधिकारी कलक्टर ने बताया कि प्रथम चरण के मतदान दलों की रवानगी के पहले 4 पंचायत समिति के मतदान दलों को महिला पाॅलिटेक्निक महावि़द्यालय व 3 पंचायत समिति के मतदान दलों को पुरूष पाॅलिटेक्निक महावि़द्यालय में प्रशिक्षण दिया व ईवीएम व मतदान सामग्री प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि प्रातः 11 बजे फलोदी के 100 मतदान केन्द्रों, घंटियाली के 94 मतदान केन्द्रों, ओसिंया के 169 मतदान केन्द्रों, बाप के 100 मतदान केन्द्रों व दूसरी पारी में पुरूष पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय से दोपहर 1 बजे केरू के 100 मतदान केन्द्रों, मंडोर के 123 मतदान केन्द्रों व तिवंरी पंचायत समिति के 170 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल रवाना हुए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

रवानगी से पूर्व दिया प्रशिक्षण व वोटिंग सामग्री

उप जिला निर्वाचन अधिकारी मदनलाल नेहरा ने बताया कि राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय में द्वितीय प्रशिक्षण में मतदान अधिकारी के दायित्व, मतदान प्रक्रिया, ईवीएम की संरचना, संचालन व सिलिंग, माॅक पाॅल प्रोसेस, चुनाव में आने वाली विशेष परिस्थितयों, डाक मत पत्र, मतदान के बाद वापसी, निर्वाचन नामवालियों की चिन्हित प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। रवानगी के समय मतदान दलों को ईवीएम, मतदाता सूचिया, टेंडर वोट के लिए बेलट पेपर दोनो चुनाव के लिए अलग-अलग दिए गए। पीठासीन अधिकारी की डायरी, पीआरओ हेंडबुक दी गयी। एक मतदाता केन्द्र के लिए मतदान दल में एक पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ शामिल किए गए हैं। एक सेक्टर अधिकारी के पास 6 ईवीएम आरक्षित रहेगी।

इन अधिकारियों ने मतदान दलों की रवानगी में दायित्व निभाया

जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त जिला कलक्टर व उप निर्वाचन अधिकारी मदनलाल नेहरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डाॅ इन्द्रजीत यादव, सचिव (प्रशासन) डिस्काॅम मुकेश चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास राजपुरोहित,जेडीए सचिव हरभान मीणा,राकेश शर्मा अतिरिक्त आबकारी आयुक्त शैलेन्द्र देवड़ा, डीटीओ राजेन्द्र डांगा सहित अन्य अधिकारियों ने दायित्व निभाया। मतदान दलों को प्रशिक्षण केन्द्र प्रभारी ओमसिंह राजपुरोहित ने प्रशिक्षण दिया। इंसाफ अली जई ने प्रशिक्षण व महत्वपूर्ण जानकारियां मतदान दलों को दी।

ये भी पढें – हुक्का बार पर स्वास्थ्य विभाग का छापा

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews