जोधपुर, शोभावतों की ढाणी स्थित कुशल नगर मुख्य गेट के बाहर शराब की दुकान खोलने के खिलाफ क्षेत्रवासियों ने प्रदर्शन किया और दुकान हटाने की मांग की।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि शराब की दुकान के पास ही किराणे व फल-सब्जी की दुकानें हैं। यहां पर सामान व सब्जी लेने के लिए महिलाएं आती है। शराब की दुकान पर दिनभर शराबियों का जमावड़ा रहता है। वे यहीं पर खड़े होकर शराब पीते है और आने-जाने वाली महिलाओं से दुव्र्यवहार करते हैं। प्रदर्शन की सूचना पर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के थानाधिकारी लिखमाराम मौके पर पहुंचे और क्षेत्रवासियों से समझाइश की। उन्होंने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
ये भी पढ़े – शनि जयंती : श्रद्धापूर्वक मनाई शनि जयंती, कई जगह हुए हवन