पद्दोन्नत नर्सिंग अधिकारियों का पदस्थापन मेडिकल कॉलेज के रिक्त पदों पर करने की मांग
जोधपुर,(डीडीन्यूज)। पद्दोन्नत नर्सिंग अधिकारियों का पदस्थापन मेडिकल कॉलेज के रिक्त पदों पर करने की मांग। वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारियों के पदस्थापन पर उच्च न्यायालय द्वारा रोक हटा दिये जाने पर राजस्थान नर्सेंज एसोसिएशन जोधपुर ने प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर को ज्ञापन देकर पदोन्नत नर्सेंज को मेडिकल कॉलेज के अधीन विभिन्न अस्पतालों में रिक्त पदों पर समायोजित करते हुए यथावत रखने की मांग की है।
इसे भी पढ़िए – नवनियुक्त भाजपा शहर जिलाध्यक्ष पालीवाल 17 को विधिवत ग्रहण करेंगे पदभार
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह मेड़तिया ने बताया कि डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के अधीन विभिन्न अस्पतालों में वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारियों के लगभग 358 पद स्वीकृत है जिसमें से 148 पद रिक्त पड़े हैं।
जोधपुर से सभी पदोन्नत वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारियों को यथावत रखने के बावजूद पद रिक्त रहते हैं। संगठन ने मांग की है कि पदोन्नत हुए नर्सेंज को उनके कार्य क्षेत्र जैसे लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर,कार्डियक केयर यूनिट,इंटेंसिव केयर यूनिट, पेडियाट्रिक केयर यूनिट,ट्रॉमा सेंटर इत्यादि पर कार्य करने का लंबा अनुभव रहा है।
इसलिए कार्य अनुभव एवं रिक्त पदों के मद्देनजर पदोन्नत नर्सेज का पदस्थापन मेडिकल कॉलेज जोधपुर के अधीन विभिन्न अस्पतालों में रिक्त पद पर करने करने के लिए प्रधानाचार्य से उच्च अधिकारियों को अनुशंसा करने की मांग की गई। इस दौरान संगठन के पदाधिकारी एवं पदोन्नत हुए नर्सेंज मौजूद थे।