श्रीयादे माता के नाम से ब्रिज का नामकरण करने की मांग

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),श्रीयादे माता के नाम से ब्रिज का नामकरण करने की मांग। श्रीयादे माता जयंती महोत्सव के मद्देनजर श्रीयादे माता पावन धाम के वार्षिक मेले के उपलक्ष में जोधपुर डांगियावास बाईपास स्थित गौरा होटल ब्रिज को श्रीयादे माता के नाम से नामकरण करने के लिए सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा आदेश पारित करवाने को लेकर संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से रविवार को सर्किट हाउस में समाज के प्रतिनिधि मंडल ने विशेष भेंट की।

एजीएम अशोक माहेश्वरी ने स्टेशन पुनर्विकास कार्यों का किया निरीक्षण

पूर्व में इस विषय को लेकर 9 अगस्त एवं 27 अगस्त 2024 को इस विषय को लेकर केंद्रीय मंत्री से समक्ष भेंट कर,चर्चा की गई थी तथा इस हेतु सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय से अनुशंसा भी मंत्री द्वारा की गई थी। रविवार को पुनः श्रीयादे माता ब्रिज के नामकरण के आदेश पारित करवाने हेतु चर्चा की गई।

इस अवसर पर शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के पूर्व निदेशक अशोक झालामंड,युवा नेता एवं लूणी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बद्रीलाल प्रजापत,धीरेंद्र प्रजापत मसूरिया,प्रवीण कुमार एनिया सहित कई लोग उपस्थित थे। शेखावत ने इस विषय को लेकर तत्काल प्रभाव से संबंधित विभाग को श्रीयादे माता ब्रिज के नामकरण हेतु पुनः अनुशंसा की।