जोधपुर, प्रतापनगर इलाके में इस महीने आए विद्युत बिलों में कई तरह की गड़बड़ी सामने आई है। अधिकांश लोगों के बढ़ी हुई राशि के बिल आए है। इसको लेकर आज डिस्कॉम जेईएन कार्यालय के बाहर उपभोक्ता एकत्रित हुए और बिलों में सुधार करने की मांग की। उनका कहना था कि इस माह में बिल में जो राशि आई है वह पिछले दो-तीन माह से आए बिल की राशि से कई गुना ज्यादा थी।

लोगों का कहना था कि वे बिल जमा करवा चुके हैं फिर भी बकाया दर्शाया जा रहा है। किसी ने कहा कि पिछले कई माह से एक हजार रुपए तक ही बिल आ रहा है लेकिन अचानक इस माह 35 सौ रुपए की राशि का बिल आ गया। एक ओर तो लॉकडाउन में काम-धंधा ठप होने से आर्थिक तंगी झेल रहे है उस पर बिजली के बिल झटका लगा रहा है।

प्रतापनगर निवासी सोहन के अनुसार उनका पिछले कई महीनों से 600, 800 और हजार रुपए तक ही बिल आ रहे थे। इस बार 35 सौ का बिल आया है। 28 तारीख तक बिल जमा करवाना है। उन्होंने कहा कि वे अपने साथ पिछले कई महीनों का बिल साथ लाए हैं ताकि इस बिल से मिलान कर सके। गृहिणी अनिता का कहना है कि पिछले माह बिल भर दिया था इस माह फिर से जुड़ कर राशि आ गई। अब घर का काम छोड़ पहले बिल करेक्शन के लिए आई हूं।

पहले ही आर्थिक स्थिति खराब है उस पर बिजली के बिल ने परेशान कर रखा है। अनिता बताती है कि पिछले कुछ माह से तो बिजली कटौती के नाम पर दिन के चार घंटे बिजली काट लेते हैं उस पर भी बिल कैसे बढ़ता है समझ नहीं आया। विनोद का कहना है कि 16 दिन पहले बिल भरा था। जून में फिर से बिल आया है वह भी 4 हजार का। अब तक जो बिल आते थे वह एक हजार एक सौ के करीब आते लेकिन इस बार तो सीधा तीन हजार ही बढ़ा दिये।

>>> राजस्थान विधानसभा परिसर में लगे महाराणा प्रताप की प्रतिमा-शेखावत