Doordrishti News Logo

दुष्कर्म की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग,ज्ञापन सौंपा

सावित्री बाई फुले महिला संगठन की मांग

जोधपुर,दुष्कर्म की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग,ज्ञापन सौंपा। सावित्री बाई फुले महिला संगठन द्वारा शहर में महिलाओं एवं बच्चियों के साथ हो रही अमानवीय घटनाओं को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें – रिको एरिया तिंवरी से बिजली का सामान चोरी,तीन गिरफ्तार

ज्ञापन में बताया गया कि पिछले कुछ दिनों में शहर में नाबालिगों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं तेजी से सामने आई है जो चिंता का विषय है जोधपुर में लगातार बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं से यह लग रहा है कि अपराधियों में कानून का भय नही है। महिलाएं और बालिकाएं अपने आप को घर,परिवार और समाज में असुरक्षित महसूस कर रही है।

पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती से इन मामलों को नहीं लिया है। महिलाओं एवं नाबालिग बच्चियों पर लगातार बढ़ रही घटनाओं को रोकने के लिए सरकार द्वारा सख्त कदम उठाते हुए कठोर कानून बनाने की जरूरत है।