आईटी संवर्ग के नए पद सृजित करने की मांग

राजस्थान अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ(आईटी यूनियन) ने सौंपा ज्ञापन

जोधपुर(डीडीन्यूज),कलेक्टर कार्यालय सहित सभी तहसील, उपतहसील,उपखंड व राजस्व कार्यालयों में आईटी संवर्ग के नए पद सृजित करने की मांग को लेकर शुक्रवार को राजस्थान अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ (आईटी यूनियन) ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

इसे भी पढ़िए – राज्यपाल ने नीरज के घर जाकर की पुष्पांजलि अर्पित

आईटी यूनियन के जिला महासचिव तेजा राम ने बताया कि राजस्व मंडल राजस्थान अजमेर द्वारा गत 16 जुलाई 2024 को जारी पत्र के अनुसार,कंप्यूटर राज्य एवं अधीनस्थ सेवा के पुनर्गठन के अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों में आईटी पदों के सृजन हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किए गए। इस क्रम में जोधपुर जिले के कलेक्टर कार्यालय में प्रोग्रामर,सहायक प्रोग्रामर एवं सूचना सहायक जैसे पदों के सृजन का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है।

तेजा राम ने बताया कि राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की भूमिका निरंतर बढ़ रही है। इसलिए जिला स्तर पर आईटी कार्मिकों की उपलब्धता अत्यंत आवश्यक है।

ज्ञापन में कहा गया है कि राजस्व विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं पोर्टलों जैसे राजस्थान सम्पर्क,राजकाज ई-फाइल, सीएमआईएस,लाइट्स,पे मैनेजर,रेवेन्यू कोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम, जनआधार एवं मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के अंतर्गत तकनीकी कार्यों के सुचारू संचालन एवं नियमित अद्यतन हेतु आईटी संवर्ग के अधिकारियों/ कर्मचारियों की आवश्यकता निरंतर बनी रहती है।

वर्तमान में राजस्व विभाग में उक्त संवर्ग के लिए आवश्यकतानुसार पद सृजित नहीं हैं एवं इन समस्त कार्यों के सुचारू संचालन के लिए आईटी संवर्ग के पदों की अनुपलब्धता के कारण अन्य कार्यालयों से कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति की जाती है, जिससे उनके मूल विभाग के पद पर भी कार्य प्रभावित होता है।

इस अवसर पर यूनियन के आरएस थापा,जगमोहन सिंह,संदीप सिंह, जया गौड़,खुशबू पारीक,हरिप्रसाद गौड़,अश्लेषा तंवर सहित अन्य कई सदस्य उपस्थित थे।


अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।