Doordrishti News Logo

जोधपुर, कोरोना के कारण पिछले 2 साल से पुष्कर पशु मेला आयोजन नहीं हो रहा है, जिसके चलते युवा कांग्रेसी नेता अजय गहलोत ने पुष्कर मेले आयोजन की मांग राज्य सरकार से की है। गहलोत ने बताया कि किसानों, पशु पालक और व्यापारियों को अपना पशुधन घोड़े ,ऊंट, बैल, आदि मेले के आयोजन नही होने के कारण पशु खरीद-बेच नहीं पा रहे हैं। जिससे उनके घर का रोजगार बिल्कुल खत्म सा हो गया है इस मेले से राजस्थान के पश्चिमी जिलों के किसान बड़े पैमाने पर पशु मेले में मवेशियों और कृषि औजारों की खरीद करते हैं।

यह सर्वविदित है भारत एक कृषि प्रधान देश है। देश की आत्मा गांवों में बसती है। गांव के लोगों की मुख्य आजिविका कृषि और पशुपालन है, यदि गांवों का विकास करना है तो पशुपालन व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए ऐसे मेलों का आयोजन एक वरदान है। जहां किसान और पशुपालक अपनी सुविधा अनुसार कृषि उपकरण और पशुधन की खरीद फरोख्त करते हैं। अत: इस मेले से विश्वस्तरीय पहचान भी बनी हुई है। पूरे देश के अलावा विश्व भर से पर्यटक यहां पर इस मेले में पशु व राजधानी संस्कृति देखने आते हैं और एक नई पहचान व संस्कृति अपने साथ ले जाते हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews