फर्जी पत्रकारों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की मांग

मारवाड़ प्रेस क्लब (एमपीसी) ने पुलिस कमिश्नर को दिया ज्ञापन

जोधपुर,(डीडी न्यूज)।फर्जी पत्रकारों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की मांग। राजस्थान के दूसरे बड़े जिले जोधपुर में फर्जी पत्रकारों के खिलाफ अभियान चलाकर नियम अनुसार कार्रवाई करने के लिए मारवाड़ प्रेस क्लब के एक प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष राजीव गौड़ के नेतृत्व में जोधपुर के पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह को ज्ञापन दिया है।

इसे भी पढ़ें – रैकी कर रात में चुराता रहा गाड़ियां,अब पकड़ा गया

पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने प्रतिनिधि मंडल को विश्वास दिलाया है कि निश्चित रूप से ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई होगी जो पत्रकार नहीं होते हुए भी गाड़ियों पर प्रेस लिखवाने के अलावा खुद को मीडिया का व्यक्ति बताकर दुरुपयोग करने का काम करते हैं।

मारवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव गौड़ के नेतृत्व में यह ज्ञापन दिया गया। प्रतिनिधि मंडल में मारवाड़ प्रेस क्लब के सचिव इम्तियाज़ अहमद,कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर व्यास, संयुक्त सचिव मनोज गिरी, कार्यकारिणी सदस्य माधव सिंह मेहरू,जितेंद्र दवे और अफरोज पठान शामिल थे। ज्ञापन में पुलिस कमिश्नर को अवगत कराया गया कि जोधपुर सहित 9 जिलों में पत्रकारों के हितों के लिए समर्पित रहने वाले पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े पत्रकार संगठन मारवाड़ प्रेस क्लब की पूरी टीम यह चाहती है कि जोधपुर के पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में जितने भी फर्जी पत्रकार हैं,जो अपने वाहनों पर पत्रकार नहीं होते हुए भी प्रेस लिखा कर पुलिस को गुमराह करने के साथ रोब झाड़ने हुए गैर कानूनी कार्यों में लिफ्त रहते हैं तथा फर्जी आई कार्ड लेकर पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए गलत राह पर भी चल रहे हैं।

एक विशेष अभियान चला कर ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए,जिससे असामाजिक तत्वों और फर्जी पत्रकारों के कारण स्वस्थ पत्रकारिता करने वाले बदनाम नहीं हों। जोधपुर के सही मायने में पत्रकारिता करने वाले पत्रकार न केवल पूरी सावधानी के साथ प्रमाणिक आधार पर पत्रकारिता करते हैं और हमेशा मान सम्मान का भी पूरा ध्यान रखते हैं, जो वास्तव में सही पत्रकार हैं उनको पुलिस प्रशासन के अलावा सभी विभागों के अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ राज्य सरकार तक को जानकारी है लेकिन कुछ गलत तत्वों के कारण पूरा का पूरा पत्रकारिता जगत बदनाम होता है।

ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करके उनके खिलाफ नियम अनुसार मुकदमे भी दर्ज किए जाएं। ज्ञापन में बताया गया कि मारवाड़ प्रेस क्लब द्वारा जारी किए गए परिचय पत्र सिर्फ हमारे क्लब के होने वाले इवेंट में काम आते हैं और हमारी ओर से जारी किए गए परिचय पत्र पूरी सावधानी के साथ ही दिए गए हैं। हर पत्रकार के पास उनके मीडिया संस्थान द्वारा नियम अनुसार परिचय पत्र दिया जाता है लेकिन असामाजिक तत्व किसी के आई कार्ड की कॉपी करके उस पर अपना फोटो लगाकर फर्जी तरीके से कलर फोटो कॉपी से आई कार्ड बनाकर इस पेशे को बदनाम करने की भी कोशिश कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने भरोसा दिलाया कि निश्चित रूप से एक महत्वपूर्ण विषय है इसको लेकर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।