रमणीय जोधपुर एग्जिबिशन शुरू

जोधपुर,रमणीय ग्रुप की ओर से उड़ान फ़ाउंडेशन व अन्नदाता चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से जोधपुर में दो दिवसीय एग्जिबिशन शुक्रवार को शुरू हुआ। नगर निगम दक्षिण महापौर वनिता सेठ ने राजपूत सभा भवन में प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। वोकल फ़ॉर लोकल की थीम पर स्थानीय महिलाओं के स्टार्टअप और सेल्फ एंप्लॉयमेंट को बढ़ावा देने के लिए रमणीय जोधपुर का आयोजन किया जा रहा है।

दो दिवसीय इस एग्जिबिशन का शनिवार को समापन होगा। उड़ान फाउंडेशन के वरुण धनाडिया ने बताया कि इस दौरान महापौर ने प्रत्येक स्टॉल पर जाकर उत्पादों की जानकारी ली। इस अवसर पर रमणीय ग्रुप की भूमिका राणावत तेजस्विनी शेखावत, रक्षा जैन,दुष्यंत व्यास,मनीष गौर,शहजाद खान,यश व्यास,कुणाल धनाडिया,राजेंद्र कुमावत,अविन छँगानी,दिगज गौर,नगेंद्र शेखावत,मौजूद थे।

पहले दिन उमड़े लोग

प्रदर्शनी की शुरुआत के साथ ही इसमें खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। सेल्फ एंप्लॉयमेंट करने वाली महिलाओं को काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews