रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को जोधपुर आयेंगे

वायुसेना के ‘‘तरंग शक्ति’’ युद्ध अभ्यास का अवलोकन करेंगे

जोधपुर,रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गुरु वार 12 सितंबर को प्रातः 11.10 बजे,वायुयान द्वारा दिल्ली से जोधपुर आयेंगे।रक्षा मंत्री प्रातः10 बजे पालम एयरपोर्ट,दिल्ली से वायुयान से रवाना होकर प्रातः 11.10 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर प्रातः 11.15 से दोपहर 1.15 बजे तक वायुसेना के युद्ध अभ्यास कार्यक्रम में शरीक होंगे व युद्ध अभ्यास का अवलोकन करेंगे।

इसे भी पढ़ें – राज्य सूचना आयुक्त 11-12 सितंबर को जोधपुर में करेंगे जनसुनवाई

रक्षा मंत्री दोपहर 1.15 बजे एयरपोर्ट से उम्मेद भवन पैलेस के लिए प्रस्थान करेंगे व दोपहर 1.30 से 2.30 बजे उम्मेद भवन पैलेस में ठहरेंगे। रक्षामंत्री दोपहर 2.30 उम्मेद पैलेस से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे व एयरपोर्ट से दोपहर 2.50 बजे वायुयान से प्रस्थान करेंगे।