जोधपुर, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि कोटा के जेके लोन हॉस्पिटल में 24 घंटे में 9 नवजात शिशुओं की मृत्यु हृदय विदारक है। इसके लिए जवाबदेह लोगों पर दंडात्मक कार्यवाही होनी चाहिए। शेखावत ने कहा कि अक्षमता की पर्याय बन चुकी राजस्थान सरकार के साथ ही लापरवाह अस्पताल प्रशासन भी इस दुर्घटना के लिए पूर्णतः ज़िम्मेदार है। पिछले वर्ष हुई ऐसी ही घटना के बाद गहलोत सरकार के मंत्री एक दूसरे के ख़िलाफ़ बयानबाज़ी में व्यस्त हो गए थे, लेकिन फिर से नवजात शिशुओं की मृत्यु से यही लगता है कि ना तो इस विषय पर किसी ने संज्ञान लिया, न ही कार्यवाही हुई और न ही सुधार। आशा है राज्य सरकार पिछली बार से विपरीत इस बार संज्ञान लेगी, कार्यवाही करेगी और सुधार भी।
नवजात शिशुओं की मृत्यु हृदय विदारक, जवाबदेह लोगों पर दंडात्मक कार्यवाही होनी चाहिए: शेखावत

ByEditor in Chief- RS Thapa
Dec 11, 2020