Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर के चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड स्थित सेक्टर 11 में एक मकान पर बिजली फिटिंग का कार्य करते करंट लगने से इलेक्ट्रीशियन बॉलकनी से गिर पड़ा। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे मथुरादास माथुर अस्पताल लाया गया। मगर कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस ने बुधवार की सुबह कार्रवाई कर शव परिजन को सौंपा। घटना में फिलहाल मर्ग की कार्रवाई की गई है।

चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि सेक्टर 21/552 निवासी जयेश कश्यप की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि  उसके पिता विमल कुमार कश्यप इलेक्ट्रीशियन थे। वे मंगलवार को चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड स्थित सेक्टर 11 में एक मकान की छत पर लाइट फिटिंग का कार्य कर रहे थे। तब करंट लगने से वे बॉलकनी से गिर पड़े। गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए एमडीएमएच लाया गया। मगर उनकी मौत हो गई। चौहाबो पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई के उपरांत शव परिजन को सौंपा। घटना में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

ये भी पढ़े :- अधिक राशि वसूलने पर 4 ई-मित्र केन्द्रों को अस्थाई बंद किया